मिर्जापुर, फरवरी 19 -- मिर्जापुर, संवाददाता l उत्तर प्रदेश आरक्षी नागरिक पुलिस भर्ती-2023 की चल रहे शारीरिक दक्षता परीक्षण(पीईटी ) बुधवार को नौवें दिन 39 वीं वाहिनी पीएसी के परेड ग्राउंड पर हुई l जिसमें पंजीकृत 1050 पुरुष अभ्यर्थी में 989 उपस्थित हुए l उपस्थित अभ्यर्थीयो की दौड़ कराई गई l दौड़ में 900 पुरुष अभ्यर्थी सफल एवं 89अभ्यर्थी असफल रहे l इस दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/ सेनानायक विकास कुमार वैद्य 39 वीं वाहिनी पीएसी एवं परीक्षा बोर्ड में नामित टीम के सदस्य उपस्थित रहे l साथ ही वाहिनी शिविरपाल कल्पनाथ राम, सूबेदार मेज़र मनोज कुमार सिंह एवं ड्यूटी के अलावा अधिकारी/जवान भी उपस्थित रहे l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...