रामगढ़, मई 28 -- गोला, निज प्रतिनिधि। जैक दसवीं बोर्ड परीक्षा में गोला के मुरपा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा है। यहां की कुल 65 छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। जिसमें 52 छात्राएं प्रथम श्रेणी से, 12 द्वितीय श्रेणी से व एक छात्रा तृतीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुई। 90.20 प्रतिशत लाकर सुप्रिया कुमारी विद्यालय की टॉपर बनी। वहीं मोनिका कुमारी 86.0 प्रतिशत लाकर दूसरे स्थान, रिंकी कुमारी 84.4 प्रतिशत तृतीय व अमीषा कुमारी 82.6 प्रतिशत लाकर विद्यालय का चतुर्थ टॉपर बनी। वार्डेन रीना चौधरी ने बताया कि शिक्षिकाओं और छात्राओं की कड़ी मेहनत के कारण परीक्षा का परिणाम बेहतर रहा है। छात्राओं के बेहतर प्रदर्शन पर बीईईओ प्रभाकर कुमार, बीपीओ श्याम सुंदर महतो, बीआरपी सन्तोष प्रसाद, सीआरपी शशि भूषण खन्ना, शिक्षिका ललिता कुम...