कोडरमा, मई 10 -- सतगावां निज प्रतिनिधि। प्रखंड अंतर्गत ग्राम बाध निवासी द्वारिका पांडेय ने 1971 में हुए पाकिस्तान के साथ युद्ध में अपने अनुभवों को साझा किया। इस समय देश में युद्ध का माहौल है। पाकिस्तान की आतंकिया ने पिछले 22 अप्रैल को पहलगाम में 26 पर्यटकों की हत्या के बाद भारतीय सैनिकों ने पाकिस्तान पर एयर स्ट्राइक कर नौ ठिकानों को तबाह कर दिया। बावजूद पाकिस्तान बार-बार अपने नापाक इरादा को अपना रहा है। पाक की बार-बार कायराना हरकत के खिलाफ भारतीय जाबांज मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं। इसको लेकर पूर्व सैनिक द्वारिका पांडेय ने 1971 पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध में शामिल हुए थे। इसको लेकर उन्होंने बताया कि 13 दिनों तक यह युद्ध चला था, जहां पाकिस्तान के 90 हजार फौजियों ने भारतीय फौजियों के सामने आत्मसमर्पण किया था। यह दुनिया का सबसे बड़ा आतंक समर्पण ...