धनबाद, सितम्बर 7 -- तीन जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही धनबाद,कार्यालय संवाददाता लगातार दूसरे दिन भूदा जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। इससे लोगों की परेशानी पूरी तरह से बढ़ गया है। रविवार को कुल तीन जलमीनार से आपूर्ति बाधित रही। इससे 90 हजार से अधिक लोगों को सप्लाई पानी नहीं मिला। क्षेत्र में बिजली विभाग भी मेंटेनेंस को लेकर दिनभर बिजली काट रही है। ऐसे में सप्लाई पानी बाधित होने से लोगों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पेयजल एवं स्वच्छता विभाग कॉल सेंटर का कहना है कि भेलाटांड़ वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में पानी कम होने के कारण भूदा,भूली और मेमको जलमीनार नहीं भर सका। इस कारण क्षेत्र में आपूर्ति बाधित रही। देर रात तक इन जलमीनारों में पानी भरकर सोमवार को आपूर्ति की जाएगी। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...