मधुबनी, दिसम्बर 18 -- बाबूबरही, निज संवाददाता। बुधवार को स्थानीय टीपीसी भवन सभागार में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी उदय शंकर प्रसाद के नेतृत्व में पीएमझ्रसीएम आयुष्मान भारत योजना के तहत आयुष्मान कार्ड निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक हुई। जहां प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्य और मुखिया थे। 16 से 31 दिसंबर तक संचालित विशेष पखवाड़ा अभियान के दौरान छूटे हुए लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनाने को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। कहा कि एक लाख चार हजार आयुष्मान कार्ड प्रखंड स्तर पर बनाए जा चुके हैं। जबकि 90 हजार से अधिक पात्र लोग अब भी कार्ड के लाभ से वंचित हैं। प्रभारी ने बताया कि इसमें नया परिवार जोड़ने का कोई प्रावधान नहीं है। पर परिवार में नए सदस्य का आयुष्मान कार्ड बनाया जा सकता है। 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को प्राथमिकता है। वहीं 70 वर्ष से कम ...