रिषिकेष, नवम्बर 22 -- लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन ने शनिवार को दंत चिकित्सा शिविर आयोजित किया, जिसमें 90 स्कूली बच्चों के दांतों की जांच की गई और उन्हें दांतों की साफ-सफाई के प्रति जागरूक भी किया गया। मनीराम मार्ग स्थित प्राथमिक विद्यालय में आयोजित दंत चिकित्सा शिविर का शुभारंभ लायंस क्लब ऋषिकेश डिवाइन के संस्थापक ललित मोहन मिश्र और अध्यक्ष विनीत चावला ने किया। ललित मोहन मिश्रा ने कहा कि संस्था प्राथमिक विद्यालयों में इस प्रकार के केम्प आयोजित कर छोटे बच्चो में दांत संबंधी जगरूकता लाने का प्रयास कर रहे हैं। दंत चिकित्सा डॉ. मनोज कांडपाल ने कहा कि हमारे समाज में पूरे शरीर को लेकर तो आम आदमी जागरूक रहता है, लेकिन दांतों का ध्यान नहीं देता है, जो आगे चलकर कष्ट का कारण बनते हैं। कहा कि यदि हम बचपन से ही दांतों की सफाई ढंग से करते रहें, तो दांतों...