मैनपुरी, जनवरी 24 -- मैनपुरी। चक्रवर्ती सम्राट अशोक सेना चेरिटेबल ट्रस्ट द्वारा ब्लॉक सुल्तानगंज के ग्राम पंचायत किन्हावर में नि:शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में बड़ी संख्या में मरीजों ने पहुंचकर अपनी जांच कराई और नि:शुल्क दवाएं प्राप्त की। शिविर में डा. मनोज शाक्य, बीएएमएस डा. उपेंद्र सिंह शाक्य, डा. मोहम्मद दानिश, डा. नीरज कश्यप , बीडीएस डा. ह्रदेश सिंह, डा. अवनीश कुमार व उनकी टीम 90 से ज्यादा मरीजों को चेकअप कर नि:शुल्क परामर्श दिया गया। शिविर में ट्रस्ट के प्रदेश महासचिव राहुल अभिमन्यु शाक्य, जिलाध्यक्ष सचिन शाक्य, ह्रदेश शाक्य आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...