भागलपुर, फरवरी 16 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर 90 साल से अधिक उम्र के मतदाताओं का सत्यापन किया जा रहा है। सत्यापन के दौरान जिले में अब तक 1835 मतदाता मृत पाये गये हैं। वहीं 401 मतदाताओं की उम्र 90 साल से कम पायी गयी है। 25 फरवरी तक मतदाताओं के सत्यापन का काम पूरा करना है। सात जनवरी को मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया गया। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद जिले में 90 साल से अधिक उम्र के 9316 मतदाता पाये गये। विधानसभावार देखा जाए तो सबसे अधिक सुल्तानगंज विधानसभा क्षेत्र में 90 साल से अधिक उम्र के 1682 मतदाता हैं। इस उम्र के सबसे कम मतदाता पीरपैंती विधानसभा क्षेत्र में हैं। राज्य स्तर पर इस उम्र के मतदाताओं की अधिक संख्या को देखते हुए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने 90 साल से अधिक उम्र के मतदाताओ...