नई दिल्ली, जनवरी 9 -- 90 साल का बुजुर्ग इंसान पुशअप्स मारता है! ये सुनकर हैरान होना लाजिमी है। क्योंकि, आमतौर पर इतनी उम्र तक जिंदा रहना ही मुश्किल होता है और अगर कोई जिंदा है भी तो उसके लिए चलना-फिरना ही बड़ी बात हो जाती है। लेकिन इन दादा जी के बारे में जानकर हैरानी हो सकती है। दरअसल, अमेरिकन न्यूरोसाइंटिस्ट और पॉडकास्टर ने चैनल पर अपने वीडियो शेयर किया है। जिसमे एक 90 साल के दादा जी ना केवल पूरी तरह से फिट हैं बल्कि पुशअप्स मारते दिख रहे हैं। इस एज में उनकी फिटनेस, एक्टिव बॉडी और ब्रेन को देखकर हर कोई हैरान है। न्यूरोसाइंटिस्ट ने दादा जी की फिटनेस और हेल्थ के लिए इन चीजों को जिम्मेदार बताया है।हैप्पी फैमिली सोशल मीडिया पर शेयर इस वीडियो में दिख रहा है कि एक बुजुर्ग पुशअप्स कर रहे हैं और उनके आसपास फैमिली मेंबर खड़े हैं। जिनमे यंग एज के ...