हापुड़, मई 29 -- हापुड़ के गांव सलारपुर निवासी 90 साल की बुजुर्ग महिला ने अपनी पुश्तैनी जमीन बचाने के लिए एसडीएम सदर ईला प्रकाश से गुहार लगाई। एसडीएम ने तत्काल गुरूवार को गांव पहुंचकर तहसील की टीम को बुलाया। उन्होंने उक्त भूमि की पैमाइश कराकर महिलाओं को उसी पुश्तैनी भूमि महिला को दिलाई। गांव सलारपुर निवासी 90 साल की बुजुर्ग विधवा महिला की गांव स्थित करीब 1800 मीटर भूमि पर आसपास के ग्रामीणों ने अवैध रूप से कब्जा कर लिया था। इसपर बुजुर्ग महिला बुधवार को एसडीएम सदर ईला प्रकाश के पास शिकायत लेकर पहुंची। शिकायत के आधार पर एसडीएम गांव में पहुंची और महिला की जमीन की जांच की। उन्होंने तहसील सदर की टीम को मौके पर बुलाया और उक्त भूमि की पैमाइश की। जिसपर एसडीएम ने महिला की भूमि से अवैध कब्जा हटवाकर महिला को उसकी भूमि सुपुर्द की। एसडीएम ने अवैध कब्जा ...