मधुबनी, फरवरी 22 -- मधुबनी, विधि संवाददाता। 90 वर्ष से अधिक आयु वाले निर्वाचकों का सत्यापन के लिए रविवार को शिविर लगाया जाएगा। उप निर्वाचन पदाधिकारी प्रशांत कुमार ने यह जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के निदेशानुसार मतदाता सूची के शुद्धिकरण के क्रम में सात जनवरी 2025 को प्रकाशित मतदाता सूची के आधार पर 90 वर्ष से अधिक आयु वाले निर्वाचकों का सत्यापन कार्य किया जा रहा है। 25 फरवरी तक हर हाल में सत्यापन कार्य पूर्ण किया जाना है। फिलहाल मधुबनी जिला में 90 वर्ष से अधिक आयु वाले निर्वाचकों की कुल संख्या 22982 है। 21086 निर्वाचकों का सत्यापन कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष बचे सभी निर्वाचकों के सत्यापन के लिए बीएलओ को रविवार को कैम्प लगाकर निश्चित रूप से शत प्रतिशत सत्यापन कार्य पूर्ण करने का जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया है। उन्होंने बत...