आरा, मई 3 -- - बीएलओ को मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने का निर्देश - मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार की जायेगी आरा, हमारे संवाददाता। भोजपुर जिले में 90 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सत्यापन करने के आदेश दिए गए हैं। साथ ही बीएलओ को मृत व्यक्तियों का नाम मतदाता सूची से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए कार्ययोजना तैयार करने के आदेश सभी बीएलओ को दिया गया। इसे लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से शनिवार को बैठक की गई। इस दौरान सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी को जरूरी निर्देश दिये गये। बताया गया कि मतदाता सूची के सतत अद्यतन अवधि में सभी योग्य नागरिकों का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। विशेष रूप से महिला...