छपरा, फरवरी 15 -- गड़खा, एक संवाददाता। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र में 90 वर्ष या उससे अधिक आयु पूरा करने वाले वोटरों की भौतिक जांच शुरू हो गई है। बीडीओ रत्नेश रवि ने शनिवार को 90 वर्ष या उससे अधिक आयु वर्ग के कई मतदाताओं की जांच की।बीडीओ ने कहा कि सभी बीएलओ को सत्यापन कार्य में रुचि लेने व ससमय कार्य को पूरा करने का निर्देश दिया गया है। बीडीओ ने कहा कि प्रखंड क्षेत्र के मतदाता सूची में लिंगानुपात जो 923 और विधानसभा क्षेत्र में जो 911 है उसे जनसंख्या लिंगानुपात के अनुरूप करने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जा रहा है। मतदाता सूची में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और महिला व पुरुष लिंगानुपात के अंतर को दूर करने के लिए जन जागरूकता अभियान के साथ अन्य सभी प्रयास किए जा रहे हैं। इसमें सुधार लाने के लिए ठोस कदम उठाये जा रहे हैं। उ...