जहानाबाद, फरवरी 7 -- जहानाबाद, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर डीएम अलंकृता पाण्डेय के निर्देशानुसार सभी तैयारीयां शुरू कर दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग से प्राप्त निदेशों के आलोक में डीएम के निर्देशानुसार जिले में 90 वर्ष से ऊपर उम्र के लगभग 3500 मतदाताओं का सत्यापन कार्य किया जाना है। इस सत्यापन के क्रम में सभी मतदान केंद्र स्तरीय पदाधिकारियों (बीएलओ) को अपने मतदान केंद्र अंतर्गत 90 वर्ष के सभी मतदाताओं का सत्यापन करना है। सत्यापन के बाद मतदाता के अनुपस्थित अथवा मृत होने की स्थिति में प्रपत्र 7 एवं उम्र में संशोधन किए जाने के लिए प्रपत्र 8 भरते हुए नियमानुसार नाम हटाने अथवा उम्र में संशोधन करने की कारवाई की जानी है। इस कार्य का उद्देश्य मतदाता सूची में विसंगतियों को दूर किया जाना है ताकि आगामी निर्वाचन के क्रम में...