शामली, जुलाई 22 -- कांवड़ मार्ग पर श्रद्धा और स्नेह के अलग अलग नजारे देखने को मिल रहे है। भक्ति भावनों के साथ साथ परिवार और बुर्जुगों का धर्म निभाते हुए दो पोतों ने अपने 90 वर्षीय दादी को कांवड़ में बैठाकर हरिद्वार दर्शन कराए है। कांवड़ में दादी को लेकर पहुंचे दोनों भाईयों का स्वागत किया गया। कस्बा बनत निवासी दो सगे भाई विशाल व विकास गत 11 जुलाई को अपनी 90 वर्षीय दादी अंगूरी को लेकर हरिद्वार गंगास्नान कराने के लिए ले गए थे, जहां से उन्होने 40 लीटर गंगाजल के साथ दादी को भी कांवड़ में बैठा लिया। दोनों पोते सोमवार को दादी को कांवड़ यात्रा कराकर बाबरी से होते हुए बनत पहुंचे। जहां उन्होने यात्रा पूर्ण कर कहा कि उन्होने गत वर्ष भी दादी को कांवड़ यात्रा कराकर गंगा स्नान कराया था। उनको दादी को गंगास्नान कराकर मन की शांति मिलती है। उनको रास्तें में किसी...