देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र पर 90 लाख की लागत से स्थापित नए फीडर का मंगलवार को सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने पूजन अर्चन के बाद फीता काटकर उदघाटन किया। नए फीडर से लगभग चार हजार उपभोक्ताओं को जोड़ा जाएगा। इससे पूर्व में चल रहे दो फीडरों को पर लोड घट जाएगा। रामलीला मैदान विद्युत उपकेंद्र से भुजौली, टाउन, विकास भवन, रेलवे, हनुमान मंदिर व सूरज टाकीज फीडर स्थापित हैं। वहीं लगातार पड़ रही भीषण गर्मी में उपकेंद्र के टाउन व हनुमान मंदिर फीडर के ओवर लोड होने से भीषण गर्मी में समस्या बढ़ गई थी। ओवर लोड के चलते लगातार रात में बार-बार ट्रिपिंग होने के साथ ही वोल्टेज की भी समस्या से उपभोक्ता आजिज आ गए थे। वहीं भीषण गर्मी में टाउन व हनुमान मंदिर फीडर से जुड़े लगभग आधा दर्जन से अधिक मोहल्ले के लोग ट्रिपिं...