हापुड़, मई 27 -- हापुड़। थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा के निवासियों ने एक व्यक्ति पर रकम दो गुनी करने के नाम पर करीब 90 लाख रुपये की ठगी करने का आरोप लगाया है। इसको लेकर पीड़ितों ने थाना हापुड़ देहात के बाहर प्रदर्शन कर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है। थाना हापुड़ देहात में शिकायत करते हुए पीड़ितों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने अधिक ब्याज का झांसा देकर बताया कि रकम दो गुनी हो जाएगी। इसी का झांसा देकर पीड़ितों से पैसा निवेश करने के लिए कहा गया। पीड़ितों ने आरोपी पर विश्वास करते हुए अपनी गाढ़ी कमाई उसे सौंप दी। एक समिति के नाम से लोगों से पैसों की ठगी करने लगा। पीड़ितों का दावा है कि आरोपी ने करीब 90 लाख रुपये की लोगों के साथ धोखाधड़ी कर ठगी कर ली है। जब उन लोगों का पैसा वापस देन...