आगरा, सितम्बर 17 -- जनपद पुलिस की ओर से चलाए जा रहे आपरेशन क्लीन अभियान के तहत बुधवार को सिढ़पुरा व पटियाली थाना पुलिस द्वारा जब्त किए गए 13 मामलों से संबंधित 90 लाख रुपये की कीमत के मादक पदार्थ को नष्ट किया गया। न्यायालय के आदेश पर हुई विनिष्टीकरण की कार्रवाई की वीडियोग्राफी भी कराई गई। बता दें कि थाना पटियाली एवं सिढ़पुरा पर एनडीपीएस अधिनियम के अन्तर्गत जब्त मादक पदार्थ से संबंधित 13 मामले दर्ज किए गए थे। इन मामलों में पुलिस को मादक पदार्थ नशीला पाउडर, डायजापाम, चरस आदि 2.680 किग्रा बरामद हुआ था, इसकी बाजार में कीमत करीब 90 लाख रुपये बताई गई। न्यायालय के आदेश पर गठित टीम ने मादक पदार्थों को विनिष्टीकरण पर्यावरण एवं प्रदूषण बोर्ड द्वारा अधिकृत संस्था से बुधवार को नष्ट कराया। माल विनिष्टीकरण की सम्पूर्ण प्रक्रिया के समय सीओ कार्यालय से सं...