धनबाद, नवम्बर 28 -- धनबाद। जमीन और फ्लैट दिलाने का झांसा देकर 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में धैया निवासी अस्पताल के मालिक अबोध मंडल को धनबाद थाना की पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेजा। आरोपी के खिलाफ बिनोद नगर निवासी रंजन झा ने न्यायालय में शिकायतवाद दायर कराया था। वर्ष 2023 में कोर्ट में दायर सीपी केस में रंजन झा ने बताया था कि आमटाल और आईएसएम के पास जमीन और फ्लैट दिलाने की बात कह कर अबोध मंडल और उनकी पत्नी रिंकू मंडल ने रुपए लिए थे। मामले में सुनवाई के बाद न्यायालय ने संज्ञान लिया था। न्यायालय के आदेश के बाद भी उपस्थित नहीं होने पर आरोपी के खिलाफ कोर्ट से वारंट निर्गत किया गया था। वारंट के आधार पर धनबाद थाना की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश किया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...