हरदोई, जनवरी 23 -- हरदोई। आबकारी विभाग में 90 लाख की धोखाधड़ी करने के मास्टरमाइंड आरोपित कुलदीप अग्रवाल को पुलिस ने शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। जहां से आरोपित को जेल चला गया। उस पर गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने बताया कि 26 सितंबर 2024 को आबकारी अधिकारी कुवर पाल सिंह ने कोतवाली में अलग-अलग चार मुकदमे दर्ज कराए थे। इसमें सात दुकानों में आबकारी विभाग के साथ 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने का आरोप लगाया था। इसी मामले में मास्टरमाइंड कोतवाली शहर क्षेत्र के विशंभर भवन सर्कुलर रोड रेलवे गंज निवासी आरोपित कुलदीप अग्रवाल पुलिस की पकड़ से फरार चल रहा था। जबकि इसके अन्य आरोपितों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका था। इसके अलावा इसी मास्टरमाइंड व उनके साथियों के खिलाफ माधौगं...