लखीसराय, अप्रैल 20 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान संवाददाता। विद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के 90 योजनाओं का फर्जी बिल लगाने वालों के विरूद्ध दर्ज होगी प्राथमिकी। ये 90 ऐसी योजनायें है जिनका स्थल पर कोई कार्य ही नहीं हुआ और गलत बिल लगाकर भुगतान का प्रयास किया गया। वहीं 190 ऐसी योजना है जिसका कार्य अधूरा है। अधूरा कार्य वाले योजनाओं को पूर्ण दिखाकर बिल निकासी का कार्य करने वालों के विरूद्ध भी बड़ी कार्रवाई होगी। 41 योजनाओं के कार्य में कार्य संतोषजनक पाया गया। शिक्षा विभाग में विद्यालय सुदृढ़ीकरण के नाम पर विद्यालय भवन, किचेन शेड, शौचालय, बिजली वायरिंग, बोरिंग सहित अन्य कराए गए कार्य को लेकर शिक्षा विभाग के 321 योजनाओं के क्रियान्वयन करते हुए योजना को पूर्ण दिखाकर भुगतान का प्रयास करते हुए कोषागार में बिल समर्पित किया गया। अनियमितता की शिकायत के बाद डी...