पटना, दिसम्बर 2 -- भारतीय जनता पार्टी (BJP) के वरिष्ठ विधायक डॉ. प्रेम कुमार बिहार विधानसभा के नए स्पीकर बने हैं। प्रेम कुमार ने साल 1990 में पहली बार गया सीट से विधायक चुने गए थे, इसके बाद वे कभी विधानसभा चुनाव नहीं हारे। गया टाउन सीट से वे लगातार 9 बार के विधायक हैं। प्रेम कुमार भाजपा का अति पिछड़ा चेहरा हैं। इस वर्ग के नेताओं में उन्होंने अपनी खास पहचान बनाई। जेपी आंदोलन से राजनीति शुरू करने वाले प्रेम कुमार अलग-अलग समय में नीतीश सरकार में 10 से ज्यादा विभागों के मंत्री रहे। प्रेम कुमार ने गया टाउन सीट से 1990, 1995, 2000, फरवरी 2005, अक्टूबर 2005, 2010, 2015, 2020 और 2025 में भाजपा के टिकट पर चुनाव जीता। राज्य में 2005 में नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनी तब प्रेम कुमार मंत्री बने थे। इसके बाद 2010, 2017 और 2020 में भी कै...