पूर्णिया, अगस्त 8 -- बैसा, एक संवाददाता। अमौर थाना पुलिस द्वारा बंगाल से बायसी-अमौर के सड़क मार्ग होकर अररिया जिले के जोकीहाट हरुवा चौक अवैध उवर्रक ले जा रहे वाहन को जब्त किया है। थानाध्यक्ष अवधेश कुमार ने बताया कि अमौर प्रखंड के उर्वरक निरीक्षक सह प्रखंड समन्यवक खेमचन्द जयसवाल द्वारा अमौर थाने में लिखित आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराते हुए अग्रेतर कार्रवाई की अनुशंसा की गयी है। उर्वरक निरीक्षक द्वारा दिए गए आवेदन में बताया गया है कि प्रखंड कृषि पदाधिकारी अमौर द्वारा सूचना दी गयी अमौर थाना परिसर में एक पिकअप वाहन पर अवैध उवर्रक है। जिसे स्थानीय लोगों की सूचना पर अमौर थाना पुलिस के द्वारा भवानीपुर चौक के पास पकड़ा गया। पिकअप में कुल 90 (नब्बे) पीला रंग का बोरा में यूरिया जिस पर राष्ट्रीय केमिकल एण्ड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड कम्पनी लिखा हुआ है। व...