समस्तीपुर, सितम्बर 10 -- कल्याणपुर। कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय कल्याणपुर के परिसर में मंगलवार को छात्राओं को यूटेरस कैंसर से बचाव के लिये एचपीवी वैक्सीन का दूसरा खुराक देकर प्रतिरक्षण किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ हैदर, स्वास्थ्य प्रबंधक आनंद गौतम एवं यूनिसेफ प्रतिनिधि शंकर सुमन की उपस्थिति में प्रतिरक्षण का शुभारंभ किया गया। वहीं डॉक्टर हैदर ने बताया कि इस टीकाकरण के अंतर्गत 9 साल से 14 साल तक की बालिकाओं को प्रतिरक्षित किया जाना है। इस वैक्सीन से शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है जिससे संक्रमण एवं कैंसर का खतरा काफी हद तक कम हो जाता है। वही प्रतिरक्षित बच्चों को टीकाकरण के उपरांत सर्टिफिकेट भी उपलब्ध कराया गया। इस दौरान 90 बालिकाओं को एचपीवी टीका के द्वितीय खुराक दिया गया। यह टीकाकरण कविता कुमारी एवं रूबी कुमारी...