मेरठ, मई 1 -- मेरठ। सीबीएसई बोर्ड के जिले के स्कूल संचालकों और संभागीय परिवहन विभाग के अधिकारियों के साथ बचत भवन में बैठक की। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने स्कूल संचालक और परिवहन विभाग के अधिकारियों से बात की। एआरटीओ प्रवर्तन राजेश कर्दम ने बताया कि जिले में सीबीएसई बोर्ड स्कूल की 1177 बसों का संचालन किया जा रहा है। इन बसों में 90 बसें ऐसी हैं जिनकी फिटनेस, बीमा नहीं है। इन बसों को कई नोटिस भी दिया जा चुका है। यह मानकों को पूरा नहीं कर रहे है। इसके अलावा एआरटीओ ने मानक के अनुसार की ट्रांसपोर्ट चार्ज कार्यालय में जमा कराया जाएगा। जिलाधिकारी डॉ. वीके सिंह ने स्कूल संचालकों से स्कूली वाहनों को जल्द से जल्द दुरुस्त करने के निर्देश दिए है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...