हमीरपुर, नवम्बर 16 -- सरीला संवाददाता। थाना जरिया क्षेत्र के चंडौत डांडा में रविवार दोपहर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक महिला घर के सामने बने गहरे कुएं में कूद गई। परिजनों और पड़ोसियों ने तुरंत उसे निकालकर सीएचसी में भर्ती कराया। प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कॉलेज उरई रेफर कर दिया गया। घटना दोपहर करीब 12 बजे की है। जानकारी के अनुसार 42 वर्षीय ज्ञानवती पत्नी धीरज सिंह ने घर के ठीक सामने लगभग 90 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी। कुएं में गिरने की आवाज सुनकर परिजन और आस पड़ोस के लोग दौड़ पड़े। सभी ने रस्से की मदद से किसी तरह ज्ञानवती को बाहर निकाला। एंबुलेंस से सीएचसी लेकर भागे। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए उरई मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। सूचना पर उपनिरीक्षक रमाकांत शुक्ल भी मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि परिव...