आरा, फरवरी 18 -- जगदीशपुर। निज संवाददाता भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन और डीएम के निर्देश पर मंगलवार को जगदीशपुर अनुमंडल कार्यालय सभागार में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह एसडीएम संजीत कुमार कुमार की अध्यक्षता में जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बीएलओ की बैठक आयोजित की गई। एसडीएम ने 90 प्लस के आयु वाले मतदाता का सर्वे कर सत्यापन करने का बीएलओ को निर्देश दिया और कहा कि जो भी 90 प्लस के मतदाता अगर मृत हो गए हैं, तो उनका फॉर्म 07 भरकर नाम हटाया जाए। जो मतदाता जिन्दा है, उनकी आयु का सही सत्यापन कर मतदाता सूची में संशोधन कर सुधार किया जाए कि उनकी वास्तविक उम्र 90 प्लस है या नहीं। इसके लिए फार्म आठ भरा जाए। साथ ही निर्देश दिया कि जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी मतदान केन्द्र पर कम से कम 20 महिला का नाम मतदाता सूची में जोड़ा जाए। मौके पर अवर न...