संतकबीरनगर, जून 1 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। ब्लूमिंग बड्स स्कूल खलीलाबाद में शनिवार को सीबीएसई बोर्ड के हाई स्कूल एवं इंटरमीडिएट की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक पाने वाले मेधावियों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह का शुभारंभ प्रबंध निदेशिका पुष्पा चतुर्वेदी एवं संरक्षिका प्रतिष्ठा चतुर्वेदी ने किया। इस दौरान सभी टॉपरों को फूल माला पहनाकर, मेडल और सील्ड देकर सम्मानित किया गया l कार्यक्रम में सर्वप्रथम विद्यालय गेट पर प्रवेश करते समय सभी टॉपर्स बच्चों पर फूल वर्षा किया गया। जनपद और मंडल में स्थान बनाने वाले सभी टॉपर्स बच्चों को संरक्षिका प्रतिष्ठा चतुर्वेदी ने लैपटॉप देकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा कि आज मेधावियों को देखकर काफी खुशी हो रही है। 12 वीं में बेहतर अंक अर्जित कर निकलने वाले सभी छात्र और छात्रा अपने लक्ष्य को प्राप...