सहरसा, जुलाई 26 -- महिषी, एक संवाददाता। चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण अभियान के तहत महिषी प्रखंड क्षेत्र में अब तक लगभग 90 प्रतिशत मतदाताओं का पुनरीक्षण कार्य पूरा कर लिया गया है। संबंधित मतदाताओं के दस्तावेजों को पोर्टल पर अपलोड भी कर दिया गया है। इस संबंध में बीडीओ सुशील कुमार ने बताया कि महिषी प्रखंड की 11 पंचायते महिषी विधानसभा क्षेत्र में आती है। जहां कुल मतदाताओं की संख्या 84 हजार 724 है। इनमें से अब तक लगभग 75 हजार मतदाताओं के दस्तावेजो को सफलतापूर्वक अपलोड किया जा चुका है। प्रखंड की शेष 8 पंचायते सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा क्षेत्र में आती है। जहां कुल मतदाताओ की संख्या 61 हजार 997 है। इनमें से करीब 56 हजार 200 मतदाताओ के दस्तावेजो को पोर्टल पर अपलोड किया जा चुका है। बीडीओ ने बताया कि इस अभियान में...