पाकुड़, अक्टूबर 7 -- महेशपुर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में मंगलवार को प्रभारी डा. सुनील कुमार किस्कू की अध्यक्षता में पल्स पोलियो अभियान के सफलता को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के पांच कलस्टर धर्मखापाड़ा, रोलाग्राम, चांडालमारा, देवीनगर एवं खांपुर के सभी सहिया मौजूद थी। प्रशिक्षण में आगामी 12 अक्टूबर से शुरू होने वाले पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर प्रशिक्षण दिया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रशिक्षकों ने बताया कि पहला दिन 90 प्रतिशत बच्चों को बूथ पर ही पल्स पोलियो का दवा पिलाना है तथा दुसरे एवं तीसरे दिन छुटे हुए बच्चों को घर-घर जाकर डोर टू डोर पल्स पोलियो का दवा पिलाना है। उन्होंने बताया कि पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने को लेकर दिये गये प्रशिक्षण के अनुरूप काम कर शत-प्रतिशत अभिय...