बक्सर, जुलाई 14 -- फोटो- डुमरांव, निज संवाददाता। अगामी 20 जुलाई को नगर भवन में पिछड़ा, अति पिछड़ा का डुमरांव नगर भवन में महापंचायत का आयोजन किया गया है। इसी को लेकर जदयू के पूर्व विधान सभा प्रभारी रवि उज्जवल कुशवहा विधान सभा क्षेत्र के गावों का दौरा करते हुए लोगों को महा पंचायत में आने के लिये उत्प्रेरित कर रहे हैं उनकी उनकी समस्याओं के संबंध में भी जानकारी ले रहे हैं। सोमवार को उन्होंने विधान सभा क्षेत्र के नुआंव व छतवार पंचायतों का भ्रमण किया। उन्होंने लोगों से कहा कि 90 प्रतिशित की आबादी जिसके साथ रहेगी, जीत उसी की होगी। विधान सभा से उम्मीवारी करने वाले उनके हक की बात नहीं करते। मैने क्षेत्र के पहले भी पंचायतो का दौरा कर लोगों की समस्याओं को सुना और उसके लिये आवाज भी उठाई है। अगामी बीस जुलाई को होने महा पंचायत इसका प्रभाव देखने को मिले...