मऊ, अप्रैल 21 -- मऊ। ग्रीन एनर्जी के अधिकाधिक उपयोग करने के लिए यूपी नेडा के माध्यम से सरकार ने विद्युत से संचालित नलकूप संचालकों को सोलराइजेशन करने का निर्णय लिया है। इसके तहत सोलर पैनल लगाने वाले किसानों को 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। लाभार्थियों को मात्र 10 प्रतिशत अंशदान देना होगा। यही नहीं सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने के लिए बैंक भी स्वायोग कर रहे हैं। जनपद में 25757 ट्यूबवेल के कनेक्शन हैं यानि विद्युत विभाग की तरफ से इतने ही ट्यूबवेल संचालित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत जनपद में निवास कर रहें अनुसूचित जाति, जनजाति, वनटांगिया एवं मुसहर जाति के ट्यूबवेल संचालकों के यहां नि:शुल्क सोलर पैनल लगाया जाएगा। सामान्य और पिछड़े वर्ग के ट्यूबवेल संचालकों के लिए 90 प्रतिशत अनुदान दिया जाएगा। यानी उन्हें केवल 10 प्रतिशत धनराशि लगानी होगी। इसके लि...