कोडरमा, फरवरी 18 -- कोडरमा । जिले म समृद्धि योजना के तहत 90 प्रतिशत अनुदान पर किसानों को सोलर चलंत पंप सेट दिया जाएगा। जिला कृषि पदाधिकारी आरएस बर्णवाल ने बताया कि इस योजना के लिए 100 किसानों ने 10 प्रतिशत राशि जो, उन्हें इस योजना के लिए देनी थी, वे जमा कर दी है। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह में किसानों को इस योजना का लाभ दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिले में 120 किसानों को इस योजना का लाभ दिया जाना है। यह योजना एक लाख 81 हजार की होगी। इसमें 10 प्रतिशत राशि देना होगा। उन्होंने कहा कि पंप सेट में ट्रॉली के साथ दो एचपी का मोटर भी उपलब्ध कराया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...