मधुबनी, फरवरी 18 -- मधुबनी। शहरी क्षेत्र में करीब जनवितरण प्रणाली से जुड़े 40 डीलर हैं, जो 50 हजार उपभोगताओं को राशन उपलब्ध करा रहे हैं। डीलरों का काम अनाज को उचित वितरण कर लोगों तक पहुंचाना है, लेकिन इस प्रक्रिया में कई तकनीकी और प्रबंधकीय समस्याएं उत्पन्न होती हैं। इन कारणों से डीलरों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है। राशन वितरण कर रहे डीलरों के सामने पीओएस (पॉइंट ऑफ सेल) मशीन से जुड़ी समस्या प्रमुख है। डीलर जय नारायण यादव बताते हैं है कि विभाग ने अनाज वितरण प्रक्रिया को डिजिटलाइज कर दिया है, जिससे हर चीज को ट्रैक करना और सही ढंग से वितरण करना आसान हुआ है। लेकिन इस बदलाव के बाद डीलरों को पीओएस मशीन से जुड़ी तकनीकी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस मशीन की बैटरी अक्सर खराब हो जाती है और डीलरों को खुद ही इसे ठीक करना या बदलना पड़ता ह...