साहिबगंज, सितम्बर 16 -- साहिबगंज। जिला विधिक सेवा प्राधिकार की ओर से 90-दिवसीय विशेष मध्यस्थता अभियान चलाया जा रहा है । यह कार्यक्रम 30 सितंबर तक संचालित होगा।झारखण्ड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (रांची) के निर्देश व प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष अखिल कुमार के मार्गदर्शन में यह अभियान चल रहा है। अभियान का उद्देश्य मध्यस्थता को विवाद निवारण के प्रभावी एवं सुलभ साधन के रूप में जन-जन तक पहुंचाना है। आवासीय खेल सेंटर के प्रशिक्षुओं का चयन 18 व 19 को साहिबगंज। झारखंड सरकार के खेलकूद एवं युवा कार्य निदेशालय के निदेश पर राज्य में संचालित आवासीय क्रीड़ा प्रशिक्षण केंद्रों, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस प्रशिक्षण केंद्रों एवं जेएसएसपीएस खेल प्रशिक्षण केंद्र के रिक्त स्थानों के लिए 18 व 19 सितंबर को स्थानीय सिदो-कान्हू स्...