दुमका, जुलाई 11 -- दुमका। प्रतिनिधि गुरुवार को प्रभारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार शत्रुंजय कुमार सिंह की अध्यक्षता में व्यवहार न्यायालय में सभी न्यायिक पदाधिकारी के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 90 दिवसीय मध्यस्थता अभियान मीडिएशन फॉर द नेशन को सफल बनाने पर चर्चा की गई। पीडीजे सह डालसा अध्यक्ष ने कहा कि मध्यस्थता एक ऐसा माध्यम है, जिसमें विवादों का समाधान त्वरित और सौहार्दपूर्ण तरीकों से होता है। इसमें न केवल समय एवं धन की बचत होती है, बल्कि आपसी रिश्तों में भी मधुरता बनी रहती हैं। मध्यस्थता के लिए उपयुक्त लंबित मामलों में मोटर दुर्घटना दावा मामले, घरेलू हिंसा से संबंधित मामले, चेक बाउंस से संबंधित मामले, वाणिज्यिक विवाद, सेवा संबंधी मामले, भूमि अधिग्रहण विवाद, अन्य उपयुक्त सिविल मामले, रा...