पिथौरागढ़, दिसम्बर 4 -- पिथौरागढ़। आराध्या रूरल डेवलपमेंट सोसाइटी की ओर से संचालित नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण का समापन हो गया है। गुरुवार को समापन अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष दीपिका चुफाल मौजूद रहीं। सोसाइटी के अध्यक्ष आनंद पाण्डेय, सचिव दीपा पाण्डेय ने मुख्य अतिथि का स्वागत कर उन्हें संस्था की गतिविधियों व प्रशिक्षण कार्यक्रम के बारे में जानकारी दी। बाद में मुख्य अतिथि ने विधिवत दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि डिजिटल युग में कंप्यूटर कौशल प्रत्येक विद्यार्थी के लिए अत्यंत आवश्यक है।उन्होंने सोसाइटी की ओर से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के विद्यार्थियों को नि:शुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण कार्यक्रम को सराहनीय कदम बताया। अध्यक्ष पांडेय ने बताया कि तीन माह के प्रशिक्षण के दौरान विद्यार्थियों को ...