मधुबनी, जनवरी 25 -- मधुबनी/खजौली, निज प्रतिनिधि। बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड ने निर्माण श्रमिकों के निबंधन में हो रही अनियमितताओं पर सख्त रुख अपनाया है। श्रम संसाधन एवं प्रवासी श्रमिक कल्याण विभाग के सचिव सह बोर्ड सचिव सुनील कुमार यादव ने सभी उप श्रमायुक्त, सहायक श्रमायुक्त, श्रम अधीक्षक एवं श्रम प्रवर्तन पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि सभी निबंधनों की पंचायतवार समीक्षा कर गैर-निर्माण श्रमिकों का अविलंब निबंधन रद्द करने का निदेश दिया है। बोर्ड के अनुसार, हाल के महीनों में निबंधन की संख्या में अप्रत्याशित वृद्धि दर्ज की गई है। साथ ही यह शिकायतें मिली हैं कि निर्माण श्रमिकों के अलावा अन्य लोग भी निबंधन करा रहे हैं, जो भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण अधिनियम, का उल्लंघन है। ऐसे मामलों को गंभीरता से लेते हुए न...