गढ़वा, जून 13 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। कृषि मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशानुसार और कृषि विभाग व आत्मा गढ़वा के सहयोग से कृषि विज्ञान केंद्र गढ़वा की ओर से चलाए जा रहे विकसित कृषि संकल्प अभियान के 15वें और अंतिम दिन तक लक्षित 90 गांवों में से कुल 90 गांवों में अभियान सफलतापूर्वक चलाया गया। अभियान में टीम लीडर डॉक्टर सुषमा ललिता बखला वैज्ञानिक (पशुपालन), अभिलाषा दीपा मिंज, चंदन कुमार, नवलेश कुमार सहित अन्य शामिल थे। वहीं टीम दो में विंध्याचल राम, राकेश रोशन, डॉक्टर रोहित कुमार सिंह, बृजभूषण पांडेय के अलावा प्रगतिशील किसान बृजकिशोर महतो शामिल थे। अभियान के दौरान पौध नर्सरी प्रबंधन, बीज उत्पादन, प्राकृतिक खेती, सब्जी उत्पादन, धान की सीधी बुआई, मिट्टी नमूना लेने की विधि सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। चिनिया के सिगसिगा कला गांव में कार्यक्रम का...