मुजफ्फरपुर, फरवरी 15 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जंक्शन से महाकुम्भ जाने वालों की भीड़ बरकरार है। प्रयागराज जाने वाली अधिकांश ट्रेनों की जेनरल बोगी में 90 के बदले डेढ़ से दो सौ यात्री चढ़ रहे हैं। इसके बावजूद वहीं इससे अधिक प्लेटफॉर्म पर छूट जा रहे हैं। ट्रेनों में चढ़ने को लेकर रोज धक्कामुक्की और हाथपाई हो रही है। जयनगर से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली 11061 पवन एक्सप्रेस में चढ़ने को लेकर शुक्रवार को जमकर धक्कामुक्की हुई। आखिर में धक्कामुक्की करने वाले दोनों पक्ष ट्रेन में नहीं चढ़ सके। इस दौरान प्लेटफॉर्म दो पर अफरातफरी मची रही। आरपीएफ व जीआरपी के भी कोई सुनने को तैयार नहीं था। इसी तरह की भीड़ जयनगर-नई दिल्ली स्वतंत्रता सेनानी में थी। जेनरल बोगी में तो पैर रखने तक की जगह नहीं थी। कई लोग गेट पर लटककर गए। भीड़ में महीनों पहले टिकट क...