नई दिल्ली, दिसम्बर 10 -- बॉलीवुड के फेमस विलन प्रेम चोपड़ा साइलेंटली दिल की गंभीर बीमारी से जूझ रहे थे। जिसका इलाज होने के बाद प्रेम चोपड़ा के दामाद एक्टर शरमन जोशी ने हेल्थ की अपडेट शेयर की है और डॉक्टरों को पूरे प्रोसेस के लिए धन्यवाद दिया है। दरअसल, कैप्शन में शेयर डिटेल में शरमन ने बताया कि प्रेम चोपड़ा को एओर्टिक स्टेनोसिस की गंभीर समस्या हो गई थी। जिसे ठीक करने के लिए डॉक्टरों को उनका TAVI यानी ट्रांसकैथेटर एरोटिक वाल्व इंप्लाटेंशन प्रोसिजर को करना पड़ा। यह एक आधुनिक तकनीक है, जिसमें बिना ओपन-हार्ट सर्जरी के खराब वाल्व को बदला जाता है। वाल्व के खराब होने की वजह से एरोटा में ब्लड का फ्लो कम हो जाता है। एरोटा मेन आर्टरी है जो दिल से बॉडी के बाकी पार्ट्स को ब्लड की सप्लाई करती है। इस पूरे इलाज को मुंबई के लीलावती अस्पताल में जयपुर के स...