मऊ, जुलाई 4 -- पहसा। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या द्वारा संचालित कृषि विज्ञान केंद्र, पिलखी पर जिले में तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए विकासखण्ड के बीबीपुर, सिद्धवल, लसरा, बिलाऊंवा गांव के 90 किसानों को मूंगफली का बीज वितरित किया गया। साथ ही किसानों को मूंगफली की उन्नत खेती विषय पर प्रशिक्षण भी दिया गया। केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक एवं प्रभारी अधिकारी डा.विनय सिंह ने किसानों को तिलहन के महत्व और तिलहन उत्पादन के नवीनतम तकनीक के बारे में जानकारी दी। डा.अंगद प्रसाद ने बताया की मूंगफली की यह प्रजाति गुजरात की जूनागढ़ यूनिवर्सिटी से विकसित की गई है। मूंगफली की इस प्रजाति की बुआई के लिए यह जुलाई का समय उपयुक्त है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...