हाथरस, नवम्बर 15 -- सादाबाद। जिला कुश्ती संघ हाथरस के तत्वावधान में शुक्रवार को आगरा रोड स्थित हरकेश पहलवान कुश्ती एकेडमी में खिलाड़ियों के चयन हेतु कुश्ती ट्रायल का आयोजन किया गया। ट्रायल में पहलवान मनोजपाल सिंह, हरेंद्र, निशांत, यश चौधरी, गिरेंद्र, आगश, हर्षवर्धन चौहान, तरूण व महिला पहलवानों में लक्ष्मी, नीतू, रिचा शर्मा ने 50 किग्रा से 90 किग्रा की कुश्ती ट्रायल में प्रतिभाग कर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। ग्रीको रोमन व फ्री स्टाइल में यह ट्रायल हुए। चयनकर्ता व जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष राहुल जैसवाल, सचिव अंकित, भारत केसरी हरिकेश पहलवान, भारत केसरी शेरा गुर्जर, श्यामवीर पहलवान आगरा ने बताया कि चयनित पहलवान आगामी जिला स्तरीय एवं राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं में हाथरस जनपद का प्रतिनिधित्व करेंगे। ट्रायल के दौरान खिलाड़ियों को खेल भावना, अनुशा...