प्रयागराज, जुलाई 4 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कानपुर को नया रेलवे स्टेशन मिलने जा रहा है। उत्तर मध्य रेलवे के प्रयागराज मंडल ने जूही यार्ड में बनने वाले इस नए टर्मिनल के लिए 90 करोड़ रुपये का प्रस्ताव तैयार कर लिया है। यह टर्मिनल कोचिंग टर्मिनल के रूप में विकसित होगा, जिससे ट्रेनों का सीधा संचालन संभव होगा और कानपुर सेंट्रल स्टेशन का दबाव कम होगा। दिल्ली-हावड़ा रेल मार्ग पर बनने वाले इस टर्मिनल का निर्माण दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में चार प्लेटफार्म, स्टेशन भवन, पार्किंग और सर्कुलेटिंग एरिया का निर्माण होगा, जबकि दूसरे चरण में चार और प्लेटफार्म जोड़े जाएंगे। इससे स्टेशन की क्षमता दोगुनी हो जाएगी। यह कानपुर सेंट्रल से मात्र तीन किलोमीटर और गोविंदपुरी स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर होगा। यहां ट्रेनों का मेंटेनेंस भी होगा, जिससे ...