नई दिल्ली, फरवरी 10 -- अगर आप भी अपने में सिनेमा हॉल जैसा एक्सपीरियंस लेने के लिए प्रोजेक्टर खरीदने का प्लान कर रहे हैं। जेब्रोनिक्स का नया प्रोजेक्टर आपके लिए एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है। जेब्रोनिक्स ने भारतीय बाजार में अपने नए प्रोजेक्टर के तौर पर Zeb Pixa Play Pro 500 को लॉन्ट किया है। दावा किया जा रहा है कि यह इंडियन ब्रांड द्वारा लॉन्च किया गया पहला अल्ट्रा शॉर्ट थ्रो (UST) प्रोजेक्टर है। खास बात यह है इसे कहीं दूर टांगने की या दूर रखने की जरूरत नहीं है। जिसे दीवार पर आप बड़ी स्क्रीन बनाना चाहते हैं, बस इसे उसके पास रख दीजिए, क्योंकि यह ऊपर की तरफ प्रोजेक्शन करता है। कितनी है कीमत और क्या है खास, चलिए डिटेल में बताते हैं. यह भी पढ़ें- गजब का ब्रॉडबैंड, पूरे सालभर मिलेगी 100Mbps स्पीड, ढेर सारे OTT, इंस्टॉलेशन फ्री90 इंच की स्क्रीन बन...