बेगुसराय, जून 26 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। बेगूसराय विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में ग्रामीण कार्य विभाग के ग्रामीण सड़क सुदृढ़ीकरण एवं प्रबंधन कार्यक्रम अंतर्गत चार सड़कों का शिलान्यास बेगूसराय विधायक कुंदन कुमार ने किया। इन सड़कों के निर्माण परRs.9.80 करोड़ रुपए खर्च होंगे। . एनएच-31 से सहुरी फुलकारी पथ पर आठ किलोमीटर लंबाई सड़क पर 638.520 लाख रुपए, कारीचक से बभनगामा पथ तक 2.360 किलोमीटर लंबाई पर 134.730 लाख रुपए, हसनपुर चौक से बभनगामा सब हेल्थ सेंटर भाया सूर्य मंदिर पथ तक 1.210 किलोमीटर लंबाई सड़क पर 109.250 लाख रुपए व निक्को सिंह हाउस (लोदीडीह) से हरिजन टोला सहुरी पथ तक 1.530 किलोमीटर लंबाई पर Rs.98.280 लाख रुपए खर्च होंगे। इस तरह से इन चारों सड़कों के निर्माण पर नौ करोड़ 80 लाख रुपए खर्च होंगे। विधायक ने कहा कि ग्रामीण सड...