समस्तीपुर, मई 8 -- समस्तीपुर, निप्र। काशीपुर स्थित बैंक ऑफ महाराष्ट्र से 9.75 किलो सोना व 15 लाख 2 हजार 791 रुपये नकद लूटकांड मामले में दूसरे दिन भी पुलिस को लुटेरों का कोई सुराग नहीं मिला पाया। हालांकि पुलिस ने दावा किया है कि सीसीटीवी के माध्यम से सभी बदमाशों की पहचान कर ली गयी है। वहीं घटना को डिडक्ट भी कर लिया गया है, लेकिन लुटेरों द्वारा लूटे गये मोबाइल फोन तक का भी अब तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इधर बुधवार की दोपहर से गुरुवार की सुबह तक जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के साथ-साथ आसपास के जिलों में भी छापेमारी जारी रही। इसके लिए एसपी द्वारा गठित एसआईटी व डीआईयू की टीम ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी हुई है। टेक्निकल और ह्मूमन दोनों एंगल से पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस बैंक लूटकांड का तार सोना लूटकांड गिरोह से जुड़ता हुआ दिखा...