लखीमपुरखीरी, अगस्त 27 -- गौरीफंटा, संवाददाता। भारत नेपाल के गौरीफंटा बॉर्डर पर एसएसबी व पुलिस ने संयुक्त रूप से चेकिंग के दौरान एक नेपाली युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है। गौरीफंटा कोतवाल सतीश चंद्र ने बताया कि पुलिस द्वारा बनकटी एसएसबी के साथ गश्त की जा रही थी। इस दौरान चेकिंग के दौरान कमलेश राना पुत्र आशाराम राना निवासी ग्राम मटियारी वार्ड नंबर छह धनगढ़ी नेपाल को पकड़ा गया। आरोपी के पास से 9.72 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई है। एसएसबी ने कागजी कार्रवाई के बाद युवक को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। जिसके बाद पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर युवक का चालान किया है। कोतवाल ने बताया कि गिरफ्तारी के दौरान पुलिस की तरफ से एसआई प्रमीत कुमार, सिपाही राजीव सिंह के साथ एसएसबी की तरफ से सहायक कमांडेंट विशनदास, आरक्षी चूनाराम, बलराम ...