बिहारशरीफ, मार्च 5 -- 9.72 करोड़ की लागत से होगी बरगइनिया पईन की खुदाई डीएम ने बरगइनिया पईन और पंचाने सिंचाई योजना के जीर्णोद्धार कार्य का किया निरीक्षण पंचाने सिंचाई योजना के सफाई कार्य पर खर्च होंगे 50 करोड़ फोटो: डीएम निरीक्षण : गिरियक में बुधवार को जांच के दौरान अधिकारियों को निर्देश देते डीएम शशांक शुभंकर। पावापुरी, निज संवाददाता। जिले में जल संरक्षण और सिंचाई सुविधाओं को मजबूत करने के लिए प्रशासन सक्रिय है। इसी कड़ी में डीएम शशांक शुभंकर ने बुधवार को बरगइनिया पईन और पंचाने सिंचाई योजना का स्थलीय निरीक्षण किया। उन्होंने जीर्णोद्धार कार्यों की प्रगति और तैयारियों की समीक्षा की। प्रगति यात्रा के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने इन योजनाओं की स्वीकृति दी थी। बरगइनिया पईन की खुदाई और पुनर्जीवन के लिए 9.72 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी गई है। अतिक्...