बिहारशरीफ, मई 26 -- 9.67 लाख से अस्थावां के सदरपुर में बना शानदार खेल मैदान युवाओं को मिलेगा प्रतिभा निखारने का अवसर फोटो: खेल मैदान: अस्थावां के सदरपुर गांव में बच्चों के साथ बास्केट बॉल खेलते मुखिया राकेश कुमार उर्फ बिहारी सिंह व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के सदरपुर गाँव में मनरेगा योजना के तहत बने अत्याधुनिक खेल मैदान का सोमवार को उद्घाटन हो गया। इस मैदान के निर्माण से ग्रामीण युवाओं को अपनी खेल प्रतिभा निखारने का शानदार अवसर मिलेगा, जिससे वे पढ़ाई के साथ-साथ शारीरिक और मानसिक रूप से भी मजबूत हो सकेंगे। करीब तीन माह के भीतर बनकर तैयार हुए इस खेल मैदान पर 9 लाख 67 हजार 946 रुपये खर्च हुए हैं। इसमें बास्केटबॉल कोर्ट, वॉलीबॉल कोर्ट, बैडमिंटन कोर्ट के साथ-साथ रनिंग पैड भी बनाए गए हैं, जो खिलाड़ियों के लिए काफी सुविधाजनक होंगे। म...